News Room Post

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान को ड्रग्स मामले में फंसाया गया था!, सूत्रों के मुताबिक NCB की आंतरिक जांच से खुलासा

aryan khan

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB की विशेष टीम की जांच में पता चला है कि इस मामले की जांच ठीक से नहीं की गई। सूत्रों के मुताबिक विशेष टीम ने अपनी रिपोर्ट को दिल्ली हेडक्वॉर्टर भेजा है। इसमें कहा गया है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अफसरों ने ठीक से काम नहीं किया। रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन के खिलाफ सबूत नहीं थे। साथ ही उसके मोबाइल चैट को भी गैरकानूनी तौर पर पढ़ा गया। अब इस मामले में कई अफसरों की गर्दन नप सकती है।

आर्यन के अलावा दो और मामलों में भी अफसरों की लापरवाही की बात रिपोर्ट में कही गई है। सूत्रों का कहना है कि इन मामलों में रकम के लेन-देन का भी शक है। इसकी भी जांच की जा रही है। एनसीबी की स्पेशल टीम की जांच में ये भी पता चला है कि आर्यन खान को जानबूझकर निशाना बनाया गया। इसकी वजह जानने की भी कोशिश की जा रही है। कुल मिलाकर करीब 8 अफसरों पर कार्रवाई होने के आसार दिख रहे हैं। बता दें कि ड्रग्स केस में आर्यन खान को लंबे समय तक जेल में भी रहना पड़ा था।

आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में मुंबई के पास एक क्रूज से गिरफ्तार किया गया था। क्रूज पर एनसीबी ने छापा मारा था। उस छापे में कई लोगों के पास ड्रग्स मिली थी। आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं थी। उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत भी नहीं थे। इस साल मई में एनसीबी ने आर्यन को क्लीनचिट दे दी थी। इस मामले में एनसीबी मुख्यालय ने शिकायत होने के बाद अपने अफसर समीर वानखेड़े को जांच से हटा दिया था। उनपर गंभीर चूक के आरोप लगे थे। अब सवाल ये है कि क्या वानखेड़े भी कार्रवाई की जद में आएंगे?

Exit mobile version