News Room Post

Khalistan: NCERT का बड़ा फैसला, अब 12वीं की किताबों में नहीं पढ़ाया जाएगा ‘खालिस्तानी मांग’ का इतिहास

नई दिल्ली। NCERT ने 12वीं की किताब से ‘खालिस्तानी की मांग’ से संबंधित अध्यायों को हटाने का फैसला किया है। वर्तमान में एनसीईआरटी की किताब में खालिस्तान की मांग के संबंध में कई अध्याय हैं, जिसे अब हटाने का फैसला किया गया है। गौर करने वाली बात है कि यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब पिछले कुछ दिनों से खालिस्तान की मांग को धार दिया जा रहा है। बीते दिनों खालिस्तानी की मांग की पैरोकारी करने वाले अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा से पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया था।

Exit mobile version