News Room Post

Parambir Singh Letter: देशमुख के बचाव में उतरे शरद पवार, कहा-5 से 15 फरवरी तक अस्पताल में भर्ती थे

NCP chief Sharad Pawar

नई दिल्ली। एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने सोमवार को एक बार फिर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) का बचाव किया है। शरद पवार ने फिर से साफ किया कि देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख पर लगे आरोप में दम नहीं है। हालांकि मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने झूठ बोला दिया। दरअसल पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना से पॉजिटव होने के कारण देशमुख फरवरी के दौरान अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते देशमुख 5 से 15 फरवरी तक नागपुर के अस्पताल में भर्ती थे। और 16 से 27 फरवरी तक वे आइसोलेशन में थे।

वहीं अनिल देशमुख का बचाव करने के चक्कर में खुद शरद पवार की चोरी सबके सामने आ गई। दरअसल 15 फरवरी को अनिल देशमुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। जिसका वीडियो अनिल देशमुख के ट्विटर हैंडल पर भी मौजूद है।

उधर शरद पवार के इस बयान को लेकर भाजपा ने एक वीडियो जारी कर उनकी पोल खोल दी है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अनिल देशमुख का एक वीडियो शेयर किया है। इसके बाद से पवार पर देशमुख को बचाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Exit mobile version