News Room Post

EC: 2024 से पहले चुनाव आयोग के इस फैसले से ममता को लगा तगड़ा झटका, तो केजरीवाल की बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली। इस रिपोर्ट में हम आपको 4 अहम खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं। पहली खबर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी यानी की तृणमूल कांग्रेस से जुड़ी है और दूसरी आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई है। सबसे पहले बात टीएमसी की कर लेते हैं। आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया है। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व ममता बनर्जी के लिए यह बड़ा झटका है। उधर, आप नेताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा दे दिया है। वहीं, सीपीआई से भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया है।

ध्यान रहे कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ममता बनर्जी के लिए यह बड़ा झटका है, तो वहीं  दूसरी तरफ से आयोग के इस फैसले से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की बल्ले-बल्ले हो चुकी है। उम्मीद है कि सभी चुनावी राज्यों में वो इसे अपनी जीत के रूप में दिखाकर अपने विरोधियों पर हमलावर होंगे। ध्यान रहे कि आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल सकता है। इस बात के संकेत काफी पहले ही मिल चुके थे और अब इस संकेतों पर आयोग ने आधिकारिक मुहर भी लगा दी है।

उधर,  राकांपा यानी की  शरद पवार की राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व इन सभी दलों को  बड़ा झटका लगा है।  वहीं, चुनाव आयोग ने अपने इस फैसले के बाद बयान जारी कर कहा कि तय प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद इन दलों से राष्ट्रीय दर्जा छीना गया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में चुनाव आयोग की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version