News Room Post

Bihar Loksabha Election : बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच, क्या लोजपा के दोनों धड़ों से बनेगी बात?

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी दलों में एक राय नहीं बन पा रही है। खबर है कि सीट शेयरिंग को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़ों चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच घमासान मचा हुआ है।

चर्चा है कि एनडीए में चिराग पासवान को अब पांच सीटें देने पर सहमति बन गई है वहीं उनके चाचा पशुपति पारस को सिर्फ एक सीट देने की बात हो रही है। सूत्रों के मुताबिक चिराग पांच सीटों पर मान गए हैं, अब सवाल यहां यह है कि क्या पशुपति पारस एक सीट पर संतुष्ट होंगे? आपको बता दें कि रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद लोक जनशक्ति पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी। चिराग खुद को रामविलास पासवान का असली उत्तराधिकारी बताते हैं। वो लगातार कह रहे हैं कि इस बार भी लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उन्हें उतनी ही सीट दे, जितनी पिछली बार लोजपा को मिली थी। इसके अलावा वो हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, जबकि उनके चाचा पशुपति पारस हाजीपुर सीट से मौजूदा सांसद हैं। पशुपति पारस का कहना है कि चिराग संपत्ति के उत्तराधिकारी हो सकते हैं, लेकिन राजनीतिक तौर पर मैं ही रामविलास पासवान का असली उत्तराधिकारी हूं। हाजीपुर दिवंगत रामविलास पासवान की कर्मभूमि और निर्वाचन क्षेत्र रहा है।

इससे पहले इंडिया गठबंधन ने चिराग पासवान को अपने पाले में करने के लिए बिहार में आठ और उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है। हालांकि चिराग नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद से कुछ असहज जरूर हैं लेकिन वो इंडिया गठबंधन के इस लुभावने ऑफर को लेकर भी बहुत उत्सुक नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि चिराग एनडीए का साथ नहीं छोड़ना चाहते लेकिन उनके चाचा पशुपति पारस के साथ सीट बंटवारे को लेकर उनमें सहमति नहीं बन पा रही है।

Exit mobile version