News Room Post

Haryana: सोनीपत में नकली शराब पीने से अब तक लगभग 27 लोगों की मौत, मामले में जांच के आदेश

liquor

नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) में नकली शराब (Fake Liquor) पीने से चार दिन के अंदर करीब 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक शराब पीने से 27 लोगों की मौत की सूचना आई है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इसके साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सिटी थाना क्षेत्र में गोहाना रोड पर तीन कॉलोनियों में पिछले तीन में 27 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। इनमें ज्यादातर के नकली शराब पीने से मरने की आशंका है। मृतकों ने कॉलोनी में सप्लाई होने वाली नकली शराब का सेवन किया था।

मौत का इतना आंकड़ा बढ़ने के बाद सोनीपत पुलिस अब हरकत में आई है। सोनीपत पुलिस ने खरखौदा के वार्ड एक स्थित एक मकान में छापा मारकर नकली शराब तैयार करने की एक फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। देर रात की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने खांडा निवासी युवक अंकित को गिरफ्तार किया है, जो खरखौदा में रहते हुए एक मकान के अंदर नकली शराब तैयार करने का काम कर रहा था। गुप्त सूचना पर हुई इस करवाई में पुलिस ने मौके से खाली बोतलों के 38 बैग, बोतल पर ढक्कन लगाने की मशीन, होलोग्राम के 22 लेबल, करीब 400 तैयार शराब के पव्वे बरामद किए हैं।

अवैध शराब के साथ ही नकली शराब का धंधा किस कदर क्षेत्र में फैला हुआ है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस व आबकारी विभाग की खरखौदा में महीनों तक चली कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र से शराब के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है।

वहीं बीते चार दिनों में सोनीपत में नकली शराब पीने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस की तरफ से कागजी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। वही देर रात गांव नैना ततारपुर में भी पुलिस ने अवैध शराब की फैक्टरी पकड़ी है।

Exit mobile version