News Room Post

Who is Shagun Batra: स्कूल से लेकर कॉलेज तक हर जगह रहीं टॉपर, अब नीट में भी किया टॉप

नई दिल्ली। नीट यानी National Eligibility Entrance Test हिंदी में कहूं तो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा। IIT जेई Mains और यूपीएससी की तरह ही बड़ी ही मुश्किल परीक्षा मानी जाती है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी बैठते हैं जिनमें से कुछ हज़ार ही इसमें पास हो पाते हैं। इस बार भी 18 लाख 23 हज़ार 318 छात्रों ने ये परीक्षा दी थी। गुरुवार को नीट पीजी की परीक्षा के नतीजे सामने आए। दिल्ली की शगुन बत्रा ने अपने माता पिता का नाम रौशन करते हुए टॉप किया है। 23 साल की शगुन ने 2016 में दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था और अपने MBBS बैच की गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं। शगुन आर के पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट रह चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉपर रहना शगुन बत्रा की आदत में शुमार है…वो स्कूल के दिनों से ही अपनी कक्षा में हमेशा टॉपर रही हैं। लेकिन उन्हें नीट में टॉप करने की कोई उम्मीद नहीं थी। शगुन क्लास 12 में भी बोर्ड एग्ज़ाम में टॉपर रही थीं। 2016 में एमएएमसी में एडमीशन लिया और अपने एमबीबीएस बैच की भी टॉपर रहीं। मीडिया से बात करते हुए शगुन ने बताया कि वे अपने परिवार में पहली डॉक्टर बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में नीट पीजी की परीक्षा में टॉप किया है जिससे उनका परिवार बेहद खुश है। नीट टॉपर शगुन बत्रा ने अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता पिता को दिया जो हर वक्त, हर परिस्थिति में चट्टान की तरह अपनी बेटी के साथ खड़े रहे।

Exit mobile version