News Room Post

NEET-PG का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी सभी सफल विधार्थियों को बधाई

neet pg

नई दिल्ली। खबर है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पीजी NEET-PG का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। इसी संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने परीक्षा में सफल विधार्थियों को बधाई दी है। इसके इतर उन्होंने सिर्फ 10 दिनों में ही नतीजों की घोषणा करने वाली नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की भी तारीफ की है। आइए, आगे की रिपोर्ट में हम आपको ये बताएं कि कैसे आप परिणाम चेक कर सकते हैं, उससे पहले आप यह जान लीजिए कि आखिर स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है। तो स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि,’नीट-पीजी का रिजल्ट आ गया है। मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं, जिन्होंने नीट-पीजी के लिए क्वालिफाई किया है। मैं निर्धारित समय से काफी पहले रिकॉर्ड 10 दिनों में परिणाम घोषित करने के उनके सराहनीय कार्य के लिए @NBEMS_INDIA की सराहना करता हूं।

आपको बता दें कि उम्मीदवाीर 8 जून, 2022 को या उसके बाद nbe.edu.in से व्यक्तिगत स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट-2022 (नीट-पीजी 2022) 21 मई को 849 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। ध्यान रहे कि इस  परीक्षा में डेढ लाख से भी अधिक विधार्थी शामिल हुए थे।

ऐसे चेक करें परिणाम

1. आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करें।
2. इसके बाद होम पेज पर NEET PG Result के लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सब्मिट का बटन दबाएं।
4. अब नीट पीजी का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

Exit mobile version