News Room Post

Neha Singh Rathore: सीधी पेशाब कांड पर ‘म.प्र में का बा.. करके बुरी फंसी नेहा राठौर, तनाव भड़काने के आरोप में FIR दर्ज

Neha Singh Rathore

नई दिल्ली। लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ खुद की ही एक टिप्पणी के कारण कानूनी विवाद में फंस गई हैं। उनके खिलाफ हबीबगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर उनके ट्विटर अकाउंट पर कथित तौर पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले एक विवादास्पद ट्वीट के जवाब में दर्ज की गई थी। जहां पर ट्वीट में उन्होंने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की ड्रेस पहने एक व्यक्ति को अपने सामने बैठे दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी।

इस ट्वीट को मध्य प्रदेश के सीधी में हाल ही में हुए पेशाब कांड से प्रेरित बताया जा रहा है। सीधी की उस घटना का आरोपी भारतीय जनता पार्टी के एक  कार्यकर्ता को बताया गया था। उसके बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देशों पर बुलडोजर भी चलाया गया था।  लेकिन नेहा राठौर ने जो तस्वीर साझा की है उसमें आरएसएस सदस्य की पोशाक पहने एक व्यक्ति को एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए दिखाया जा रहा है।

एफआईआर में नेहा सिंह राठौड़ पर आरएसएस और आदिवासी समुदाय के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत आरोप लगाया गया है, जो धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित मामलों से संबंधित है।

 

Exit mobile version