News Room Post

IPS Amit Lodha: नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘खाकी ने बढ़ाई IPS अमित लोढ़ा की मुश्किलें, अब हुए सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

IPS Amit Lodha.

नई दिल्ली। बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी और सुपर काप की छवि वाले अमित लोढ़ा इस वक्त खूब चर्चा में है। अमित लोढ़ा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जिसके बाद अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। अमित लोढ़ा पर आरोप है कि सरकारी पद रहते हुए उन्होंने बिजनेस कर धन अर्जित किया। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017-18 में अमित लोढ़ा की बेस्टसेलर किताब ‘बिहार डायरीज’ आई थी। अब इसी किताब पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज बनी है जिसका नाम ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ है। ये सीरीज 25 नवंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस का भी इस सीरीज को काफी प्यार मिल रहा है। हालांकि अब इस सीरीज की वजह से अमित लोढ़ा विवादों में फंस गए हैं। विशेष निगरानी विभाग ने लोढ़ा पर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स को मदद पहुंचाने के आरोपों के संदर्भ में मामले दर्ज किया गया है। इसके अलावा आरोप ये भी है कि उन्होंने सरकारी पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितता भी की।

1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा पर आरोप है कि उन्होंने पुस्तक लिखने के लिए और वेब सीरीज निर्माण को लेकर उनकी तरफ से न तो पुलिस मुख्यालय की तरफ से और न ही राज्य सरकार की इजाजत ली। इस वेब सीरीज पर करीब 64 करोड़ की लागत लगने की बात कही जा रही है। आरोप है कि सीरीज को बनाने में लगा ये पैसा भ्रष्टाचार के जरिए कमाया गया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ है मामला

अमित लोढ़ा के खिलाफ अब 7 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। उनके विरुद्ध (आईपीएस लोढ़ा) 7 दिसंबर को मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा U/S13(1)(b)r/w13(2)r/w12, 1988 और 120b  और आईपीसी की धारा 168 के तहत FIR दर्ज हुई है।

क्या है किताब में ऐसा खास

अमित लोढ़ा द्वारा लिखी जिस किताब पर बनी सीरीज को लेकर ये सारा विवाद हो रहा है उसे मशहूर निर्देशक नीरज पांडेय ने निर्देशित किया है। ये वेब सीरीज डॉन अशोक महतो के किए गए कारनामों को दर्शाती है। जब बिहार में अशोक महतो चर्चा में था उस वक्त अमित लोढ़ा शेखपुरा के एसपी थे। अपने कार्यकाल के दौरान जितना उन्होंने अनुभव किया उसपर ही किताब लिखी थी और अब जब उनकी किताब पर ‘खाकी’ वेब सीरीज बनी तो उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई है।

Exit mobile version