News Room Post

महाराष्ट्र सरकार का आदेश, 19 फरवरी से सभी कॉलेजों में हर दिन होगा राष्ट्रगान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है कि 19 फरवरी से राज्य के सभी कॉलेजों में प्रतिदिन राष्ट्रगान होगा। यह आदेश महाराष्ट्र सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि राष्ट्रगान के दौरान कॉलेज के छात्र और शिक्षक शामिल होंगे।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के सभी कॉलेजों को 19 फरवरी से दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से करने का आदेश दिया है। इस आदेश को लेकर उन्होंने कहा, ‘हाल ही में हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि कॉलेज में प्रतिदिन राष्ट्रगान गया जाना चाहिए। 19 फरवरी यानी शिव जयंती से हम इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। इससे संबंधित आदेश की चिट्ठी राज्य सभी कॉलेजों को भेजी जा चुकी है। सभी इसे लागू करने के लिए तैयार हैं।’

एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री उदय सामंत ने कहा, ‘मेरे ख्याल से एक दिन में 15 लाख लोग राष्ट्रगान गाएंगे। ऐसा करने वाला महाराष्ट्र देश का अकेला राज्य होगा।’

तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने नवम्बर 2016 में दिए अपने ही आदेश में बदलाव करते हुए वर्ष 2018 में एक नया आदेश जारी किया था। इससे एक आदेश में कहा गया था कि देश के सिनेमाघरों में फिल्म दिखाए जाने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य कर दिया गया है।

Exit mobile version