News Room Post

Uttarakhand: उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी के बारे में जानते हैं आप, जानिए क्या करती हैं वह?

tirath singh rawat

नई दिल्ली। उत्तराखंड में अचानक सियासी संकट गहराया और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा आलाकमान की तरफ से आदेश मिलने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा ने इस राज्य में नए सीएम के लिए खूब माथापच्ची की और अंततः पार्टी की तरफ से अगले सीएम के लिए तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई। तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ भी ग्रहण कर लिया। तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से भाजपा के सांसद रहे हैं। तीरथ सिंह रावत ने मीडिया के सामने अपनी पत्नी और उनके सियासी सफर में उनके सहयोग का जिक्र किया और जमकर अपनी पत्नी की तारीफ की। लोगों को नहीं पता कि आखिर तीरथ सिंह रावत की पत्नी कौन है? आइए हम आपको बताते हैं कौन है तीरथ सिंह रावत की पत्नी और वह क्या करती हैं?

तीरथ सिंह रावत की पत्नी का नाम डॉ रश्मि सिंह रावत हैं। जब सीएम के रूप में तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा कि उन्हें अपने पति की क्षमताओं और योग्यता पर भरोसा था। उन्हें अंदाजा था कि उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके पति का व्यक्तित्व ऐसा है कि उन्हें विरोधी पार्टी के लोग भी पसंद करेंगे। उनकी पत्नी की मानें तो उनके अंदर नेतृत्व क्षमता कूट-कूट कर भरी हुई है।

आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत की पत्नी डॉक्टर रश्मि त्यागी रावत देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में मनोविज्ञान की प्रोफेसर हैं। तीरथ सिंह रावत तीन भाईयों में सबसे छोटे भाई हैं जबकि उनको एक बेटी है लोकांक्ष रावत। वह सेंट जोजेफ्स एकेडमी में 10वीं की छात्रा हैं।

अपने पति के बारे में रश्मि त्यागी रावत कहती हैं कि वह अपनी गाड़ी पर कोई नेमप्लेट नहीं लगाते हैं। इससे उनकी सादगी का अंदाजा लगाया जा सकता है। राजनीति में कम दिलचस्पी रखनेवाली डॉ रश्मि सिंह रावत हर चुनाव में अपने पति की जीत के लिए चुनाव प्रचार करती रही हैं। हालांकि रश्मि सिंह रावत ने भी छात्र संघ का चुनाव अपने छात्र जीवन में लड़ा।

डॉ रश्मि सिंह रावत सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। देश में हर मुद्दे पर वह अपनी बेवाक राय रखती हैं। एक शिक्षिका होने के अलावा वह समाज सेवी भी हैं। डॉ रश्मि सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत ने 23 साल पहले 1998 में अरेंज मैरिज किया था।

Exit mobile version