News Room Post

New Controversy: ‘चुनाव में गांव के लोगों के लिए सोडा और शराब…’ AAP विधायक सौरभ भारद्वाज के वीडियो पर बीजेपी ने घेरा

aap mla saurabh bhardwaj

अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज।

नई दिल्ली। एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं। इसमें मुकाबला बीजेपी और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के बीच है। चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है। ताजा आरोप बीजेपी ने लगाया है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो बीजेपी ने जारी किया है। बीजेपी का आरोप है कि सौरभ भारद्वाज इस वीडियो में शराब पीने को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही गांव के लोगों का अपमान भी करने का आरोप बीजेपी ने लगाया है। इस वीडियो में सौरभ भारद्वाज गांव-गांव में इलेक्शन के दौर में बंटने वाले शराब की बात करते दिख रहे हैं।

जो वीडियो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शेयर किया है, उसमें सौरभ भारद्वाज कहते सुनाई दे रहे हैं कि इलेक्शन के वक्त गांव-गांव में शराब बिकती है। हम इलेक्शन कमीशन या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं देते हैं। अगर किसी का भला हो तो क्या दिक्कत है। आगे वो कहते हैं कि गांव के लोग सेट हो जाते हैं। वो पानी के लिए नहीं बल्कि शराब के लिए कहते हैं। उनके लिए चुनाव का मौका होली-दिवाली जैसा है। शहजाद ने ट्वीट में बयान जारी कर इसे गांव के लोगों का अपमान करार दिया है। उन्होंने कहा है कि सौरभ भारद्वाज विधायक हैं और चुनाव में खुलेआम शराब पिलाने को बढ़ावा दे रहे हैं।

शहजाद ने आगे लिखा है कि ये बयान सुनकर अचरज नहीं होता कि इस सरकार (आम आदमी पार्टी) ने शराब घोटाला किया है। अब ये चुनाव में शराब को प्रमोट कर रहे हैं। शहजाद ने सवाल पूछा है कि क्या गांव के लोगों, होली-दिवाली पर ऐसा बयान देने वाले अपने नेता को आप बर्खास्त करेगी? माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे ही बयानों पर बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग और तेज हो सकती है। बीजेपी पहले ही सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के मसलों पर आप के खिलाफ तेवर कड़े किए हुए है।

Exit mobile version