नई दिल्ली। रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर अब नए नया विवाद शुरू हो गया है। एल्विश यादव आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। एल्विश यादव ने मंदिर परिसर में फोटो खिंचाई और इस फोटो को एल्विश आर्मी (फैन पेज) के नाम से बने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया गया। अब इस फोटो को लेकर ही विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल मंदिर परिसर में मोबाइल और कैमरा बैन है ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं एल्विश को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया और इसी के चलते प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल और कैमरे ले जाने की छूट दी गई।
काशी विश्वनाथ ❤️🚩#ElvishYadav #ElvishArmy pic.twitter.com/6zqdtxuKIi
— Elvish Army (Fan Account) (@elvisharmy) July 25, 2024
इस संबंध में काशी के अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने पर मामले में ज्वाइंट सीपी ने जांच के निर्देश दिए हैं। वकील प्रतीक कुमार सिंह कहना है कि जब अधिवक्ताओं को मंदिर परिसर में एक पेन तक नहीं ले जाने दिया जाता तो प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल कैसे ले जाने दिया गया। उन्होंने इस मामले में शामिल सभी लोगों चाहे वो मंदिर प्रशासन के लोग हों, पुलिसकर्मी हों या फोटो खींचने वाला सभी पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
वाराणसी: यूट्यूबर एल्विश यादव बाबा विश्वनाथ धाम में पहुंचे और बाबा का दर्शन-पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने फोटो भी खिंचवाई। मंदिर परिसर में तस्वीर लेने पर अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि… pic.twitter.com/9N2NAWwB6Q
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 25, 2024
वकील ने कहा कि एल्विश यादव जैसे घोर आपराधिक आदमी को मंदिर परिसर में वीआईपी प्रोटोकॉल व्यवस्था देना बहुत ही शर्मनाक है। आपको बता दें कि दो दिन पहले 23 जुलाई को ही ईडी ने एल्विश यादव से लखनऊ में पांच घंटे तक पूछताछ की थी। रेव पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में ईडी ने एल्विश यादव को सवाल-जवाब के लिए बुलाया था। ईडी एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।