News Room Post

जल्द ही बदलने वाला है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का लुक, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

New Delhi Railway Station Smart Look

नई दिल्ली। जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन के लुक को बदलने को लेकर खबर आई है कि आने वाले 3-4 महीनों में इसका स्वरूप बदलने का काम होगा। स्टेशन में होने वाले बदलावों में सबसे अहम इसे आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा। बता दें कि इसमें यात्रियों के लिए हरसंभव सुविधा होगी और साथ-साथ परिवहन के विभिन्न तरीकों की मौजूदगी को समाहित किया जाएगा। दरअसल जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट वर्क से गुजरने वाला है। यह स्टेशन देश का सबसे बड़ा स्टेशन है और इससे रोजाना लगभग 4.5 लाख यात्री सफर करते हैं। अगर यही आंकड़ा सालाना देखें तो यह 16 से 17 करोड़ यात्री होता है। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच कई देशों के निवेशकों और डेवलपर्स के लिए आभासी रोड शो करेगा।

बता दें कि इसमें पुनर्विकास के लिए RLDA ने नई दिल्ली सहित कुल 62 रेलवे स्टेशनों की बोली लगाने की योजना बनाई है। इस रोड शो को लेकर जानकारी सामने आई है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए ये रोड शो 14 से 19 जनवरी तक निवेशकों और डेवलपर्स के साथ सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, दुबई और स्पेन जैसे देशों में आयोजित किया जाएगा। इसका मकसद यह होगा कि इसके जरिए प्रोजेक्ट के कॉन्सेप्ट और प्रस्तावित लेनदेन स्ट्रक्चर पर चर्चा की जा सके।

गौरतलब है कि परियोजना कई हितधारकों को लुभा रही है, और इसीलिए आभासी रोड शो के माध्यम से इसे गति देने की कोशिश की जा रही है। यह पहल परियोजना के विभिन्न पहलुओं के बारे में स्टैकहोल्डर्स को बताएगी। इस परियोजना में खर्च होने वाली पूंजी को लेकर अनुमान हैं कि इसमें लगभग 680 मिलियन अमरीकी डॉलर का पूंजीगत व्यय हो सकता है। पिछले साल सितंबर में परियोजना के लिए प्री-बिड मीटिंग आयोजित की गई थी। जिसमें अडानी, GMR, जेकेबी इंफ्रा, अरबियन कंस्ट्रक्शन कंपनी और एंकरेज की भागीदारी देखी गई थी।

Exit mobile version