News Room Post

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को पहले ही मिल चुका था पेमेंट और हथियार, 15 दिन पहले एनसीपी नेता को धमकी मिलने के बाद दी गई थी वाई श्रेणी सुरक्षा

मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। हत्या के आरोपियों से मुंबई पुलिस के बड़े अफसर भी लगातार पूछताछ जारी रखे हुए हैं। गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप से अब तक की पूछताछ में ये सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए उनको पहले ही पेमेंट कर दिया गया था। कुछ दिन पहले ही 9.9 एमएम की पिस्टल भी मुहैया कराई गई थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के कारण मुंबई में सनसनी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी भी मिली थी। जिसके बाद बाबा सिद्दीकी को वाई श्रेणी सुरक्षा भी दी गई थी, लेकिन शनिवार की रात को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी बाबा सिद्दीकी को बचा नहीं सकी। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित दफ्तर गए थे। वहां से बाहर निकलते ही हत्यारों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बाबा सिद्दीकी के सीने में दो और पेट में एक गोली लगी। जबकि, कार पर भी गोलियां लगीं। पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने छह राउंड फायरिंग की थी। पुलिस को हत्या के आरोपियों के एक साथी की अब भी तलाश है। वो मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था।

बाबा सिद्दीकी नेता होने के बावजूद बॉलीवुड शख्सियतों से जान-पहचान के कारण चर्चा में रहते थे। जब सियासत में कदम रखा था, तो एक्टर और कांग्रेस सांसद रहे सुनील दत्त से बाबा सिद्दीकी की करीबी रही। इसके बाद सुनील दत्त के बेटे और एक्टर संजय दत्त के बाबा सिद्दीकी करीबी रहे। बताया जाता है कि संजय दत्त ने ही बाबा सिद्दीकी की मुलाकात एक्टर सलमान खान से कराई। बॉलीवुड में ये चर्चा रही है कि जब 2008 में सलमान खान और शाहरुख खान में विवाद हो गया, तो उनके बीच फिर रिश्ते कायम कराने वाले बाबा सिद्दीकी ही थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जानकारी मिलने पर संजय दत्त, उनकी बहन और कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त के अलावा सलमान खान भी तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे थे। डॉक्टरों के मुताबिक हॉस्पिटल लाए जाने से पहले ही बाबा सिद्दीकी की मौत हो चुकी थी।

Exit mobile version