News Room Post

Vaccination: वैक्सीनेशन को लेकर जारी हुई अब नई गाइडलाइंस, स्तनपान करवाने वाली महिलाएं भी लगवा सकती हैं टीका

Corona Vaccine

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में वैक्सीनेशन को लेकर अब नई गाइडलाइंस जारी हुई है। बता दें कि इस नई गाइडलाइंस में किसी कोरोना मरीज के रिकवरी होने के बाद टीकाकरण को लेकर अहम नियम बताए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण के इन नए नियमों को मंजूरी भी दे दी है। इसके तहत अब अपने बच्चों को स्तनपान करवाने वाली महिलाएं भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकती हैं। वहीं इससे पहले नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड 19 (NEGVAC) ने इसको लेकर कुछ अहम सुझाव दिए थे, जिनको अब स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि NEGVAC ने अपनी तरफ से जो सुझाव दिए थे, वो कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और विश्व के अलग-अलग जगहों पर हो रहे शोध पर आधारित थे, जिसे अब स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है।

नए नियमों के मुताबिक अब कोई भी कोरोना मरीज कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद तीन महीने बाद टीका लगवा सकता है। वहीं अगर कोरोना का पहला टीका लगवाने के बाद किसी शख्स को कोरोना होता है तो उसके ठीक होने के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज 3 महीने तक स्थगित की जा सकती है, यानी उसके बाद दूसरी खुराक ले सकते हैं।

नए नियम..

कोरोना का टीका अब स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी बिना किसी शंका के लगवा सकती है। इसके अलावा किसी को कोरोना का टीका लगवाने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा किसी दूसरी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने या ICU की जरूरत हो उन्हें वैक्सीन लेने के लिए 4 से 8 हफ्ते का इंतजार करने की हिदायत दी गई है।

वहीं नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि, जिस भी व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीन ली है, वो टीका लगवाने के 14 दिन बाद रक्त दान कर सकता है। वहीं कोरोना से संक्रमित व्यक्ति भी RT-PCR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है। हालांकि गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी विचार किया जा रहा है। NTAGI इस पर अभी विचार कर रही है।

Exit mobile version