News Room Post

New Parliament: सीसीटीवी, एंटी हैकिंग सिस्टम और मिसाइलें, नए संसद भवन की ऐसी की गई है पुख्ता सुरक्षा

new parliament

नया संसद भवन।

नई दिल्ली। नए संसद भवन का उद्घाटन हो चुका है। इस भवन को पुराने संसद भवन के मुकाबले कई तरह से बेहतर बनाया गया है। नए संसद भवन का स्ट्रक्चर पूरी तरह भूकंपरोधी है। इसके अलावा इसमें सुरक्षा की बेमिसाल व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी बगैर मंजूरी के इस भवन में पर नहीं मार सकता। नए संसद भवन को ड्रोन के जरिए किसी भी हमले से बचाने के लिए जरूरी मिसाइलों से लैस किया गया है। इसके अलावा सांसदों और गणमान्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी नए संसद भवन में तमाम उपकरण लगाए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए संसद भवन में सांसदों और अन्य लोगों की बायोमेट्रिक एंट्री होगी। इसके अलावा साइबर हमलों और हैकिंग से प्रूफ इसके सभी सिस्टम किए गए हैं। नए संसद भवन में आतंकियों के हमले नाकाम करने के लिए एनएसजी के कमांडो की एक टीम हमेशा तैनात रखी जाएगी। इसके अलावा संसद भवन में थर्मल इमेजिंग और फेस रिकग्निशन सिस्टम लगाया गया है। फेस रिकग्निशन सिस्टम से डेटा बेस में मौजूद तमाम चेहरों का मिलान किया जा सकता है। इस तरह अवांछित तत्वों को संसद भवन परिसर में घुसने से रोकने की चौकस व्यवस्था इस बार सरकार ने की है।

नए संसद भवन में लोकसभा कक्ष।

नए संसद भवन परिसर में चारों तरफ सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये सीसीटीवी कैमरे 360 डिग्री तक नजर रख सकते हैं। इन कैमरों की जद से बचने की हर कोशिश नाकाम रहने वाली है। सीसीटीवी फुटेज पर 24 घंटे नजर रखने के लिए उच्चस्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अलावा बूम बैरियर भी लगाए गए हैं। गेट पर लगे ये बैरियर किसी भी छोटे या बड़े वाहन को गेट से आगे घुसने ही नहीं देंगे। सुरक्षा के लिए नए संसद भवन परिसर में और भी तमाम यंत्र लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र इसी नए संसद भवन में होगा और आगे के सभी सत्र यहां कराए जाएंगे।

Exit mobile version