News Room Post

Parliament Session: 24 जून से शुरू होगा संसद का नया सत्र, जानिए लोकसभा में क्या होगा?

Parliament

नई सरकार। लगातार तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बन गई है। अब नई यानी 18वीं लोकसभा समेत संसद के पहले सत्र की भी तारीख तय हो गई है। 18वीं लोकसभा समेत संसद का सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान मोदी सरकार पूर्ण बजट भी पास कराएगी।

18वीं लोकसभा का सत्र शुरू होने पर पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन राष्ट्रपति करेंगी। आम तौर पर लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। प्रोटेम स्पीकर ही नई लोकसभा के सभी सांसदों को पद की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। खबर है कि एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी टीडीपी अपने कोटे से लोकसभा अध्यक्ष चाहती है। हालांकि, अभी इस बारे में टीडीपी ने सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। वहीं, खबर ये भी है कि बीजेपी अपना लोकसभा अध्यक्ष बनाने की तैयारी कर रही है। पिछली लोकसभा में बीजेपी के कोटा से सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष चुने गए थे। तब बीजेपी के पास खुद का बहुमत था। इस बार उसकी सरकार टीडीपी और जेडीयू की मदद से चल रही है।

एनडीए में बीजेपी के 240 सांसद हैं। वहीं, टीडीपी के 16 और जेडीयू के 12 सांसद एनडीए में हैं। एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 7 सांसद भी एनडीए में हैं। वहीं, विपक्ष के पास संख्याबल की कमी है। कांग्रेस के जहां 99 सांसद चुनकर आए हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी 34 सांसदों के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। समाजवादी पार्टी भी विपक्षी गठबंधन में है, लेकिन अन्य सभी दलों को मिलाकर भी विपक्षी गठबंधन के पास अभी सरकार बनाने की संख्या में सांसद नहीं हैं। ऐसे में अब सबकी नजर इस पर है कि बीजेपी अपना लोकसभा अध्यक्ष बनवा पाती है, या टीडीपी को ये पद देना पड़ता है। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जीएमसी बालयोगी टीडीपी कोटे से लोकसभा अध्यक्ष बने थे।

Exit mobile version