News Room Post

New Poster By Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगा नया पोस्टर, लिखा- तुम बंटने-कटने का राग लिखो…

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा क्या दिया, इसी की गूंज यूपी से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड और यहां तक कि कनाडा में भी सुनाई दे रही है। योगी आदित्यनाथ के दिए इस नारे के बाद यूपी में खासकर मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी भी नारे की जंग में कूदी है। समाजवादी पार्टी की तरफ से ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ और अन्य इसी तरह के नारे आए दिन सामने लाए जा रहे हैं। अब एक बार फिर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर नए नारे का पोस्टर लगा है। समाजवादी पार्टी के एक नेता ने जो पोस्टर लगवाया है उसमें ‘तुम बंटने-कटने का राग लिखो हम तारीख का हिसाब लिखेंगे’ समेत कई लाइनें लिखी गई हैं।

यूपी में 20 नवंबर को विधानसभा की 9 सीटों के लिए उप चुनाव की वोटिंग होनी है। इन 9 विधानसभा सीटों में से 4 पर 2022 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीते थे। जबकि, 3 सीट पर बीजेपी, 1 पर आरएलडी और 1 सीट पर निषाद पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। आरएलडी और निषाद पार्टी बीजेपी के सहयोगी दल हैं। बीजेपी ने इस बार इन 9 में से 8 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी का दावा है कि यूपी में एक बार फिर बीजेपी को झटका लगेगा और वो सभी विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हार जाएगी।

समाजवादी पार्टी को दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में बड़ी सफलता मिली थी और उसके 37 प्रत्याशी चुनकर संसद पहुंचे। वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका लगा था और उसके 33 प्रत्याशी ही लोकसभा पहुंच सके थे। अब यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए दोनों ही पार्टियां जोर-आजमाइश कर रही हैं। इसी जोर-आजमाइश के बीच योगी आदित्यनाथ ने बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया और फिर शुक्रवार को ‘जहां दिखे सपाई, वहां बेटी घबराई’ का नारा भी बुलंद किया है। योगी के दिए इस नए नारे के बाद अब समाजवादी पार्टी की तरफ से भी पोस्टर की जंग में नया सिलसिला जुड़ा है। अब सबकी नजर इस पर है कि नारों की ये जंग लड़कर यूपी विधानसभा उप चुनाव को बीजेपी जीतती है या समाजवादी पार्टी।

Exit mobile version