नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई जघन्य वारदात मामले में जारी सीबीआई जांच में रोज नए-नए तथ्य सामने निकल कर आ रहे हैं। अब एक और बड़ा जिसका खुलासा हुआ है, वो ये है कि पीड़िता रात 2 बजकर 45 मिनट तक जीवित थी। आज तक चैनल ने सूत्रों के आधार पर यह दावा करते हुए कहा कि इस बात की पुष्टि के लिए जांच एजेंसी के पास सबूत उपलब्ध हैं। सूत्रों के मुताबिक उस रात मृतक डाक्टर की कजिन ने उसे एक मैसेज भेजा था, जिसका जवाब पीड़िता ने रात 2:45 बजे के आसपास दिया था। इससे उसके रात 2:45 तक जीवित होने की पुष्टि हो रही है।
हालांकि जांच एजेंसी इस मामले में इस एंगल से भी पड़ताल कर रही है कि यह मैसेज पीड़िता ने ही भेजा था या उसके साथ वारदात को अंजाम देने वाले दोषी ने। आपको बता दें सीबीआई ने इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय का पालीग्राफी टेस्ट भी कराया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस टेस्ट में कई अहम बातें सामने आई हैं। सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डा. संदीप घोष का भी पालीग्राफी टेस्ट कराया है। आपको बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डाक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जानवरों जैसा कृत्य हुआ। महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को राष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश भर में मेडिकल प्रोफेशनल्स और हेल्थ केयर वर्कर्स की सुरक्षा के लिए एक व्यापक गाइडलाइन तैयार की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया और काम पर लौट गए।