कोलकाता। पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एक नए भारत विरोधी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस नए आतंकी मॉड्यूल का नाम शहादत है। बंगाल एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक शहादत नाम का आतंकी मॉड्यूल बांग्लादेश में भी सक्रिय है। इस तरह ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरकतें करने वाला पाया गया है।
Watch: The West Bengal Special Task Force arrested Mohammad Habibullah in West Burdwan’s Kanksa area, suspecting his affiliation with the militant group Shahadat, which is linked to Ansar-al-Islam and potentially Al-Qaeda. Shahadat reportedly uses a secret messaging platform… pic.twitter.com/9SgGWTpboy
— IANS (@ians_india) June 23, 2024
पश्चिम बंगाल एसटीएफ के अनुसार शहादत आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख यानी अमीर का नाम मोहम्मद हबीबुल्लाह है। वो पश्चिम बर्धमान के कांकसा का रहने वाला है। शहादत नाम का नया आतंकी मॉड्यूल अंसार-अल-इस्लाम से भी जुड़ा है। अंसार-अल-इस्लाम अल-कायदा से संबंधित है और बांग्लादेश में इस आतंकी संगठन पर बैन लगा हुआ है। पश्चिम बंगाल एसटीएफ के अनुसार जांच में पता चला कि शहादत नाम के आतंकी मॉड्यूल के सदस्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बीआईपी का इस्तेमाल करते हैं। देश की संप्रभुता और अखंडता को नष्ट करने का इनका इरादा है। गिरफ्तार किए गए संगठन प्रमुख पर यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अब मोहम्मद हबीबुल्लाह से पूछताछ कर पश्चिम बंगाल एसटीएफ शहादत आतंकी मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी का काम करने जा रही है।
पश्चिम बंगाल में पहली बार किसी आतंकी संगठन के होने का पता नहीं चला है। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने तमाम आतंकियों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया था। हाल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में आतंकी और कट्टरपंथी तत्वों के पैर पसारने को बीजेपी ने भी बड़ा मुद्दा बनाया था। बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी घुसपैठियों को बसने का मौका दे रही है और उनसे अपना वोट बैंक तैयार करती है। पश्चिम बंगाल में आतंकियों के फलने-फूलने और अब शहादत नाम के संगठन का भंडाफोड़ होने से एक बार फिर राज्य की सियासत के गर्माने और टीएमसी बनाम बीजेपी की जुबानी जंग चलने के आसार बन सकते हैं।