News Room Post

Karauli Sarkar : CM आवास के बाहर हंगामा करने पर हुई डॉक्टर की पिटाई ? Video से उठे सवाल

नई दिल्ली। बीते दिनों कानपुर के करौली सरकार बाबा से जुड़े मामले में मीडिया में खूब सुर्खियां रहीं। कानपुर के करौली सरकार पर आरोप लगाए गए कि उनके बॉडीगार्ड द्वारा एक भक्त के साथ बाबा के चमत्कार ना दिखा पाने पर मारपीट की गई और उसकी नाक तोड़ दी गई। अब इस मामले पर एक ताजा अपडेट आया है, दरअसल, करौली सरकार आश्रम के प्रबंधन ने मीडिया के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दावा किया है कि यह वीडियो बाबा संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले नोएडा के डॉक्टर का है।इसमें डॉक्टर मुख्यमंत्री आवास के बाहर हंगामा करते हुए नजर आ रहा है जबकि उसके आसपास मौजूद पुलिसकर्मी उसे समझा रहे हैं। आश्रम प्रबंधन ने दावा किया है कि डॉक्टर को CM आवास के बाहर हंगामा करने पर पुलिस ने पीटा था। डॉक्टर ने उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए हैं।

क्या था आरोप?

आपको बता दें कि नोएडा रहने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने 19 मार्च को बिधनू थाने में करौली सरकार के बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके सेवादारों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। संतोष सिंह धुरिया के खिलाफ आरोप लगाते हुए डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने बताया था कि कैसे बाबा और उनके सेवादारों ने उनके चमत्कार को चैलेंज करने पर जमकर पीटा। उन्हें आश्रम से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था। उनकी यह खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई और लोग ये सवाल उठाने लगे कि क्या बाबा वाकई में कोई चमत्कार दिखाते हैं या सिर्फ फ्रॉड है। अब बिधनू थाने की पुलिस मामले छानबीन में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि वह हाल ही में करौली सरकार की ओर से जो वीडियो जारी किया गया है उसमें FIR दर्ज कराने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी CM आवास के बाहर जमीन पर लेटे दिख रहे हैं। उनकी नाक से खून भी निकल रहा है। डॉक्टर चिल्ला-चिल्ला कर पुलिस कर्मियों से कह रहे हैं कि हाथ कैसे लगाया? वहीं करौली बाबा के आश्रम की ओर से दावा किया जा रहा है कि CM आवास के बाहर डॉक्टर को पुलिस ने पीटा था। पुलिस की पिटाई से वह घायल हुए थे जिसके बाद परिजनों ने मानसिक रोगी बताकर मामले को शांत कराया था। इसको लेकर जब पुलिस अधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल यह वीडियो पुलिस के पास नहीं आया है। अगर यह वीडियो संतोष सिंह भदौरिया की ओर से दिया जाएगा उसकी पूरी तरीके से इन्वेस्टिगेशन की जाएगी।

गौरतलब है कि वह इस वीडियो के बारे में जब मीडिया ने डॉक्टर सिद्धार्थ चौहान से बातचीत की तो उन्होंने बताया की वीडियो अभी का नहीं है। ये वीडियो तो आश्रम जाने से पहले का है। जिस दिन मेरे साथ मारपीट हुई। उसी दिन पहले मैं अपने अस्पताल के काम से लखनऊ में CM आवास गया था। वहां मिलने नहीं दिया गया तो वहीं लेट गया। नाक से खून भी सुबह का ही है। सके बाद मैं आश्रम गया था। वहां मेरे साथ मारपीट हुई थी। अब दोनों पक्षों की ओर से अपने-अपने बयान सामने आ गए हैं। देखना है पुलिस किस एंगल से जांच करती है और आगे किस तरीके से पूरा घटनाक्रम निकल के सामने आता है।

Exit mobile version