News Room Post

Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच दिल्ली से NCR जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, खोला गया NH-24

NH-24

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी हैं। किसानों के आंदोलन को तीन महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन प्रदर्शनकारी किसान अपना धरना खत्म करने को तैयार नहीं है। वहीं किसानों के इस आंदोलन के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं किसान आंदोलन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पर एनएच-24 को भी बंद किया गया था, जिसके कारण गाजियाबाद और नोएडा से आने-जाने में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इस बीच सोमवार को दिल्ली से गाजियाबाद और नोएड़ा जाने वालें लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने एनएच-24 के दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले हिस्से को आज से खोल दिया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि, ‘गाजीपुर सीमा पर कानून-व्यवस्था की ताजा स्थिति और आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले एनएच-24 को खोल दिया गया है। यह फैसला गाजियाबाद जिले के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद फैसला लिया गया है।’

आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हजारों किसान दिल्ली सीमा के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर तीन महीने से अधिक समय से डेरा डाले हुए हैं। जिनमें अधिकतर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं।

Exit mobile version