News Room Post

NIA Action On ISIS: दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकी छिपे होने की खबर, तलाश में छापेमारी कर रही एनआईए

NIA 12

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आईएसआईएस के आतंकियों की तलाश में राजधानी दिल्ली में छापेमारी शुरू की है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में आतंकी गतिविधि के लिए आईएसआईएस के तीन आतंकी मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ सैफी, उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख छिपे हुए हैं। इन सभी आतंकियों पर एनआईए ने पहले से 3 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। एनआईए पहले से ही दक्षिण भारत में आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल की जांच कर रही है। जांच एजेंसी ने आईएसआईएस के कई आतंकियों को पहले गिरफ्तार भी किया था।

कोयंबटूर में आईएसआईएस आतंकी की गाड़ी में धमाके के बाद एनआईए ने एक्शन शुरू किया था।

आईएसआईएस का मॉड्यूल होने का पता पिछले साल लगा था। जब कोयंबटूर में एक मंदिर के सामने गाड़ी में ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। कोयंबटूर मामले की जांच से सामने आया कि देश के दक्षिणी राज्यों में आईएसआईएस का एक बड़ा मॉड्यूल है। इसी आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ एनआईए ने इसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। अब दिल्ली में आतंकी वारदात करने के लिए आईएसआईएस आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने पर देश की राजधानी में भी एनआईए ने तेजी से कार्रवाई शुरू की है। पिछले दिनों एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों, उनके मददगारों और गैंगस्टरों पर कार्रवाई की थी।

एनआईए ने पीएफआई के भी कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पहले गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने देशविरोधी ताकतों के खिलाफ पिछले कुछ समय से मोर्चा खोल रखा है। भारत को इस्लामी देश बनाने की तैयारी कर रहे पीएफआई पर भी एनआईए ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। पीएफआई के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने पीएफआई पर बैन लगाया। बीते दिनों एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के भी चंडीगढ़ और अमृतसर की प्रॉपर्टी सीज की थी। विदेश में जो खालिस्तानी आतंकी बसे हुए हैं और भारत के खिलाफ गतिविधियां करते हैं, उनके खिलाफ भी एनआईए लगातार जानकारी जुटा रही है।

Exit mobile version