News Room Post

Mengaluru Blast Case: मेंगलुरु में ऑटो ब्लास्ट घटना की जांच करेगी NIA, आरोपी शारिक ने कुकर में बनाया था बम

nia

मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु में ऑटो में हुए कुकर ब्लास्ट मामले की जांच एनआईए NIA को सौंप दी गई है। इस मामले में शारिक नाम का युवक आरोपी है। वो कुकर में बने बम को लेकर ऑटो से जा रहा था। कुकर फटने से शारिक भी घायल हुआ था। कर्नाटक पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा था। जिसमें पता चला था कि शारिक के तार अंतरराष्ट्रीय आतंकियों से जुड़े हैं। उसका हैंडलर अरब मुल्क में था। शारिक को एक बार पहले भी गिरफ्तार किया गया था। तब उसने आतंकवाद की धमकी भरी वॉल राइटिंग की थी। शारिक ने दीवारों पर लिखा था कि अगर ऐसे ही चलता रहा, तो लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों को बुलाना पड़ेगा।

मेंगलुरु बम ब्लास्ट का आरोपी शारिक

बता दें कि कर्नाटक और तमिलनाडु में एक दशक से भी ज्यादा वक्त से आतंकवादी तत्व लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भटकल नाम की जगह से तमाम आतंकवादी बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। बीते दिनों कोयंबटूर में भी एक कार में सिलेंडर बम ब्लास्ट हुआ था। जिसमें संदिग्ध आतंकी मारा गया था। उसके घर से भी बड़ी तादाद में बारूद बनाने और आईईडी तैयार करने का सामान मिला था। कोयंबटूर घटना की जांच भी केंद्र सरकार ने एनआईए को सौंपी थी। अब मंगलुरु ब्लास्ट केस भी एनआईए को दिया गया है।

मेंगलुरु में इसी कुकर बम में ब्लास्ट हुआ था

मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद आतंकी घटनाओं और देशविरोधी तत्वों की नकेल कसने के लिए एनआईए नाम की स्वतंत्र जांच एजेंसी बनाई थी। एनआईए का दायरा पूरे देश में है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर ये जांच एजेंसी किसी भी घटना की जांच अपने हाथ में ले सकती है। इसके लिए उसे संबंधित राज्य की सरकार की किसी तरह की मंजूरी की जरूरत नहीं होती। एनआईए ने कई बड़े केस का पर्दाफाश किया है। बीते दिनों जांच एजेंसी ने आतंकी गतिविधियों और गजवा-ए-हिंद में जुटे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI के कारकूनों की बड़ी धरपकड़ कर तमाम सबूत जुटाए थे। जिसके बाद पीएफआई पर बैन लगाया गया था।

मेंगलुरु में ऑटो में हुए धमाके का सीसीटीवी फुटेज
Exit mobile version