News Room Post

UP में रात के कर्फ्यू का समय किया गया कम, जानें अब क्या है नई टाइमिंग?

night curfew in UP2

लखनऊ। देश में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर नजर आ रही है। वहीं यूपी में भी कोरोना के मामलें अब मामली संख्या में सामने आ रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस पर योगी सरकार द्वारा दमदार प्रबंधन के चलते प्रदेश में कोरोना के मामले अब बेहद कम सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस के चलते राज्य में लगे प्रतिबंधों में भी अब ढील दी जाने लगी है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में और ढील देते हुए रात के कर्फ्यू का समय और एक घंटा कम कर दिया है। राज्य में रात का कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। जबकि पहले कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक था। सूचना अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर यह छूट दी गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 125 नए कोविड मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना किसी ढिलाई के टेस्टिंग, ट्रैकिंग, इलाज जारी रखने की जरूरत को रेखांकित किया है।

बता दें कि राज्य में कोरोना की पहली और दूसरी लहर से व्यवस्थित तरीके से निपटने को लेकर सीएम योगी का विदेशों में भी डंका बज रहा है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रैग केली ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से 10 जुलाई को सीएम योगी की सराहना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, काश कुछ इस तरह का कोई ऐसा विकल्प होता कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए हमें मिल जाते। सांसद क्रैग केली ने अपने ट्वीट में लिखा, ”भारत में राज्य उत्तर प्रदेश, क्या कोई ऐसा विकल्प है कि आप हमें कुछ दिनों के लिए योगी आदित्यनाथ को हमें दे दें? ताकि वो आइवरमेक्टिन (दवा) की कमी से हमें उबार सकें। जिसकी वजह से हमारे राज्य में निराशाजनक स्थिति पैदा हो गई है।”

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने योगी की तारीफ वाले ट्वीट के साथ एक आंकड़ा भी शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि भारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य (लगभग 24 करोड़) में पिछले एक महीने में कोरोना महामारी के सिर्फ 1 प्रतिशत मामले सामने आए हैं और 2.5 फीसदी मौतें हुई हैं। सीएम योगी के इस कोरोना प्रबंधन की नीति से ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली काफी प्रभावित हैं। क्रैग केली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में आइवरमेक्टिन दवा की कमी को सीएम योगी मैनेज कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने योगी सरकार की तारीफ की थी।

Exit mobile version