News Room Post

Uttar Pradesh: वैक्सीन बर्बाद करने वाली नर्स निहा खान की बढ़ी मुश्किलें, उच्चस्तरीय जांच हुई शुरू

Corona Vaccine

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना (Coronavirus) महामारी के बीच  फ्रंटलाइन वर्कर, डॉक्टर्स और नर्सों को भगवान का दर्जा दिया जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी  स्वास्थ्यकर्मी भी है जिन पर जानबूझकर लापरवाही का आरोप भी लगा है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आया है जहां कोरोना महामारी के बीच कोविड-19 वैक्सीन से भरी सिरिंज को कूड़ेदान में फेंक दिया। इस मामले में आरोपित एएनएम/नर्स निहा खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अलीगढ़ जिला प्रशासन ने जांच के बाद ANM निहा खान को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। वहीं अब इस मामले निहा खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है निहा खान द्वारा नफरत, द्वेष और साजिश के तहत खाली सिरिंज लगाकर वैक्सीन बर्बाद करने के घिनौने आपराधिक कृत्य की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि निहा खान पर आरोप है कि वह टीकाकरण के समय वैक्सीन लगवाने आए व्यक्ति को टीका तो चुभा देती थी लेकिन वैक्सीन को व्यक्ति के अंदर इंजेक्ट नहीं करती थी और वैक्सीन से भरे इंजेक्शन को कचरे के डिब्बे में फैंक देती थी। जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि मामला सामने आने के बाद 24 मई को निहा खान को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था और 25 मई को निहा खान ने अपना बयान दर्ज कराया था और उस बयान के आधार पर उन्हें वैक्सीन को बर्बाद करने का दोषी पाया गया है।

अलीगढ़ जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि ANM निहा खान ने कोरोना महामारी के दौरान अपना कार्य इमानदारी से नहीं किया है और उनका कृत्य कदाचार तथा अनुशासनहीनता से जुड़ा है। इसलिए जिला स्वास्थ्य समिति ने फैसला किया है कि निहा खान की सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया जाए तथा उनको दोषी मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की सस्तुति की जाती है।

Exit mobile version