News Room Post

पिता की मौत के दूसरे दिन ही कोरोना मरीजों की सेवा करने ड्यूटी पर पहुंचा IAS बेटा

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्यां बढ़ती जा रही है, खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 150 तक सामने आई है, जिसमें 3 मरीजों की मौत हुई है और 14 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस राष्ट्रीय आपदा के बीच लोगों की देखभाल करने के लिए डॉक्टरों की टीम अपनी चिंता ना करते हुए लगी हुई है।

रियल हीरो निकुंज धल

मरीजों की सेवा करने को लेकर भुवनेश्वर में तैनात आईएएस अधिकारी निकुंज धल ने कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर निकुंज धल को लोग रियल हीरो बता रहे हैं। दरअसल कोरोनावायरस के फैलने के बीच निकुंज धल के पिता की असामयिक मौत हुई तो अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने के 24 घंटे के अंदर ही निकुंज अपनी ड्यूटी पर लौट आए।

पिता की मौत के दूसरे ही दिन की ड्यूटी ज्वॉइन

आपको बता दें कि निकुंज धल मौजूदा समय में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में सेक्रेटरी पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने पिता की मौत के दूसरे ही दिन ड्यूटी ज्वॉइन कर लिया, ताकि कोरोना वायरस को लेकर लोगों की मदद कर सके। निकुंज धल के इस कदम की उनके दफ्तर और सोशल मीडिया पर तारीफ भी हो रही है। लोग उनकी कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा कर रहे हैं।

31 मार्च तक घर से काम करने की अनुमति दें

कोरोनावायरस को लेकर देश में कई राज्यों में एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर बंद कर दिये गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में इसकी तारीख 2 अप्रैल तक तय की गई है। महाराष्ट्र, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, वहां सिद्धि विनायक मंदिर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। इसके साथ ही गुरुग्राम में प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करके MNC, BPO और उद्योगपतियों से अपील की है कि वो अपने कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने की अनुमति दें।

Exit mobile version