News Room Post

निसर्ग को लेकर महाराष्ट्र में NDRF की 20 टीमें तैयार, मुंबई के लिए आज का दिन भारी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचाने के लिए अरब सागर में एक और तूफान उठा है, जिसका नाम निसर्ग है। इस तूफान से निपटने के लिए महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 20 टीमें में तैयारी में लगी हुई हैं। सबसे अहम कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए आज का दिन सबसे भारी होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में तूफान निसर्ग 120 की तूफानी स्पीड से दस्तक देने वाला है। उससे पहले ही लगातार बारिश हो रही है। समंदर में तूफान के समय 6 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं, हालांकि मुंबई समेत पूरा महाराष्ट्र निसर्ग की मुसीबत से निपटने के लिए तैयार है। इसके अलावा राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ ने पूरे महाराष्ट्र में 20 टीमों को तैनात किया है।

आपको बता दें कि मुंबई में 8 टीमें, रायगढ़ में 5 टीमें, पालघर में 2 टीमें, ठाण में 2 टीमें, रत्नागिरी में 2 टीमें और सिंधुदुर्ग में एक टीम की तैनाती की गई है। इसके साथ ही आज तड़के ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

गौरतलब है कि दो हफ्ते में देश को दूसरे समुद्री तूफान का सामना करना पड़ रहा है। पहले अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई, अब महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचाने के लिए अरब सागर में एक और तूफान उठा है। इस तूफान का नाम है निसर्ग, जिसकी लहरें मुंबई पर भारी चोट पहुंचा सकती हैं।

अरब सागर में उठा निसर्ग अब अपना रूप बदल चुका है। यह अब चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। इसके दोपहर या शाम तक अलीबाग में तट से टकराने की उम्मीद है, जो मुंबई से 94 किलोमीटर दूर है, लेकिन मुंबई पर इसका भारी असर होना तय है। 100 से 120 किमी. प्रति घंटे की तूफानी हवाएं और समंदर में उठने वाली 6 फीट ऊंची लहरें मुंबई को फिर से पानी-पानी कर सकती है। एहतियात के तौर पर मुंबई में धारा 144 लगाई गई है। लोगों से सैर-सपाटे के लिए समुद्री तटों पर नहीं जाने को कहा गया है। पार्कों में जाने पर रोक है. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।

Exit mobile version