News Room Post

Nishikant Dubey: निशिकांत दुबे का गंभीर आरोप, लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछती हैं महुआ मोइत्रा, TMC सांसद ने ऐसे किया पलटवार

नई दिल्ली। महुआ मोइत्रा…नाम तो सुना ही होगा आपने…जी हां…हम उसी मोइत्रा की बात कर रहे हैं, जो कि किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रमक मुद्रा में नजर आती हैं। शायद ही ऐसा कोई मसला होगा जिसे लेकर वो केंद्र सरकार की क्लास लगाने से गुरेज करती हो। अभी कुछ दिनों पहले की ही बात थी, जब वो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने आई थीं, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को खदेड़ दिया था। शायद आपने वो वीडियो भी देखा हो, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी महुआ को जबरन पकड़कर ले जा रहे थे। बता दें कि यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाओं की बरसात की थी और लगे हाथों सरकार की आलोचना भी हुई थी कि आखिर केंद्र की पुलिस जब एक महिला सांसद के साथ ऐसी बदसलूकी कर रही है, तो आम महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार कर सकती है? खैर, ये सभी बातें पुरानी हो चुकी हैं, लेकिन फिलहाल ताजा माजरा यह है कि महुआ मोइत्रा एक दफ़ा फिर से सुर्खियों के बाजार में अपनी आमद दर्ज करा चुकी हैं। आखिर क्या है पूरा माजरा। जरा विस्तार से जान लेते हैं।

दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की है। निशिकांत दुबे ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि संसद में सवाल पूछने के बदले में महुआ मोइत्रा और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच रिश्वत का आदान-प्रदान हुआ। वहीं, निशिकांत दुबे के इस आरोप के बाद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर बीजेपी सांसद पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सीबीआई मुख्यालय अडानी के ऑफशोर मनी ट्रेल, बिलिंग, बेनामी खातों की जांच पूरी करने के तुरंत बाद मेरे कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच। अडानी प्रतिस्पर्धा को मात देने और हवाईअड्डे खरीदने के लिए भाजपा एजेंसियों का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा करने का प्रयास करें। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि निशिकांत दुबे पर फर्जी डिग्री के आरोप लगते रहते हैं, जिसे लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल उन पर तंज भी कसती है।

ध्यान दें, बीते दिनों जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी, तो उस वक्त भी निशिकांत दुबे ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा था कि पहले दानिश अली ने प्रधानमंत्री मोदी के संदर्भ में अपमानजनक टिप्पणी कर रमेश बिधूड़ी को भड़काने का प्रयास किया था, जिसके बाद उन्होंने इस तरह के अल्फाजों का इस्तेमाल किया था, लिहाजा जब जांच की बात की ही जा रही है, तो दानिश अली के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए।


हालांकि, दानिश अली ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था और इसे राजनीतिक दुर्भानवा से प्रेरित बताया था। बहरहाल, दानिश अली वाला मामला अब ठंडे बस्ते में जा चुका है, लेकिन अब महुआ मोइत्रा वाले प्रकरण पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.क़ॉम

Exit mobile version