News Room Post

Corona Vaccine: वैक्सीन की किल्लत पर गडकरी ने पहले दिया सुझाव, अब केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी सफाई

नई दिल्ली। इस वक्त भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हालांकि कोरोना के नए मामले कम जरूर हो रहे हैं लेकिन एक दिन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली रही है। कोरोना संकट के बीच देश में टीकाकरण का अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन जिस रफ्तार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, उस हिसाब से टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। वहीं कोरोना की वैक्सीन प्रोडक्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान ने पहले सरकार को कुछ सुझाव दिए थे। लेकिन उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया। जिस पर अब उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए सफाई दी है।

दरअसल मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सुझाव देते हुए कहा है कि, वैक्सीन कंपनी 1 की बजाय 10 को लाइसेंस दे और रॉयलटी ले। हर राज्य में पहले से 2-3 लैबोरेटरी है। उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। फार्मूला देकर इनका उनके साथ समन्वय करके संख्या बढ़ाएंं। ये 15-20 दिन में हो सकता है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट कर दी सफाई-

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सफाई दी है। गडकरी ने कहा कि, मैं इस बात से अनजान था कि कल मेरे द्वारा सुझाव देने से पहले ही उनके मंत्रालय ने ये प्रयास शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा पहले ही कई कंपनियों को वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाने की इजाजत दे दी गई है, जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। सरकार द्वारा 12 प्लांट्स को ये इजाजत दी गई है। मुझे खुशी है कि मंत्रालय द्वारा वैक्सीन के प्रोडक्शन को बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया है।

Exit mobile version