News Room Post

Bihar Election: वर्चुअल के बाद अब CM नीतीश कुमार की आज एक्चुअल रैली, करेंगे 4 सीटों पर प्रचार

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इस कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को नीतीश कुमार चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। इसके पहले नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया था लेकिन आज की रैली एक्चुअल होगी। आज की रैली के सहारे नीतीश कुमार बिहार का सियासी माहौल अपने पक्ष में बनाने की कवायद करेंगे। बता दें कि कोरोना काल की वजह से चुनाव आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए चुनावी रैली करने की छूट दी है। वही नीतीश कुमार की रैली की बात करें तो पहले चरण की विधानसभा सीटों पर माहौल बनाने के लिए बुधवार को सबसे पहले सुबह 11.30 बजे बांका जिले के अमरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगें। इसके बाद भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में दोपहर 12.40 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार आज दोपहर 1.50 बजे जनसभा को संबोधित कर जेडीयू प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे। इसके बाद आखिर में पटना जिले की मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 3.05 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। नीतीश कुमार एक दिन में चार जनसभा को संबोधित कर बिहार के सियासी माहौल को अपने पक्ष में करने की कवायद शुरू कर रहे हैं।

आज की शुरुआत के बाद सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को भी जनसभाओं में भाग लेंगे। गुरुवार को नीतीश कुमार पहली जनसभा जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र में, दूसरी सभा लखीसराय की सूर्यगढ़ा सीट पर, तीसरी जनसभा शेखपुर के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में और चौथी पटना के पालीगंज में संबोधित करेंगे। इससे साफ जाहिर है कि नीतीश कुमार हर रोज तीन रैलियां पहले वो बिहार के बाकी क्षेत्र में करेंगे और आखिर में पटना जिले की किसी एक सीट पर संबोधित करने का काम करेंगे।

हालांकि नीतीश कुमार भले ही अब एक्चुअल रैलियों से लोगों से जुड़ रहे हों, लेकिन इसके पहले वो वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। बीते सोमवार को नीतीश कुमार ने 11 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया था जबकि मंगलवार को 13 विधानसभा क्षेत्र के लोगों से सीधे संवाद किया है। इस दौरान उन्होंने अपने 15 साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया तो लालू यादव-राबड़ी के 15 साल की खामियों को गिनाने का काम किया।

Exit mobile version