नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए। गलती हुई थी। अब कभी नहीं होगी। अब फिर कभी नहीं जाएंगे। बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मिलकर सारा काम किया है।”
गौरतलब है कि नीतीश कुमार 28 जनवरी को फिर से एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में शामिल हुए थे। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का साथ छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था, “हम लोग इतनी मेहनत कर रहे थे और सारा क्रेडिट दूसरे लोग ले रहे थे। अब हम नए गठबंधन में जा रहे हैं।”
BJP national president JP Nadda meets Bihar CM Nitish Kumar at his residence in Patna.@BJP4India @JPNadda @NitishKumar pic.twitter.com/nyCmOJM4md
— Gulistan News (@GulistanNewsTV) September 6, 2024
दो साल से कम समय में NDA में वापसी
नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़ने के कुछ ही घंटों के भीतर बीजेपी के समर्थन से फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए नीतीश ने कहा था, “मैं पहले भी उनके (बीजेपी) साथ था। हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और साथ ही रहेंगे। मैं जहां (एनडीए) था, वहीं वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता।”
यह नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री रहते हुए चौथा ‘यूटर्न’ था। अगस्त 2022 में उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ा था, लेकिन दो साल से भी कम समय में वह फिर से एनडीए में लौट आए।
जेपी नड्डा का बिहार दौरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नड्डा को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) जाना था, जहां वह कुछ समय रुकने के बाद पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट से उन्होंने भागलपुर के लिए प्रस्थान किया, जहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद नड्डा गया जाएंगे।
पटना साहिब और दरभंगा के कार्यक्रम
गया में होने वाले कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा वापस पटना लौटेंगे और वहां रात विश्राम करेंगे। दौरे के दूसरे दिन, शनिवार की सुबह वह पटना साहिब के गुरुद्वारा पहुंचेंगे और इसके बाद पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) का दौरा करेंगे। इसके बाद नड्डा दरभंगा के नए निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण करेंगे। दरभंगा से नड्डा मुजफ्फरपुर जाएंगे और फिर वापस पटना आकर बीजेपी की प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। दौरे के अंत में, वह पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
#Bihar: Union Health Minister JP Nadda and Chief Minister Nitish Kumar inaugurated the Regional Institute of Ophthalmology at IGIMS Patna. It will be the biggest super speciality eye hospital of Eastern India with emergency and trauma facilities for eye related ailments. pic.twitter.com/UgjRtt0trT
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) September 6, 2024
बिहार में राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा
नीतीश कुमार और जेपी नड्डा की इस मुलाकात को बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा जा रहा है। इस बैठक के बाद प्रदेश में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है, जबकि आरजेडी के साथ नीतीश कुमार के रिश्तों पर पूरी तरह विराम लग चुका है।