News Room Post

Nitish Kumar : 2025 में कौन बनेगा JDU-RJD गठबंधन का CM कैंडिडेट? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया इस बड़े नेता का नाम

Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के समर्थन में ये बातें महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के दौरान कही। इस दौरान पार्टी के अन्य नेताओं के साथ तेजस्वी यादव और नीतीश के करीबी विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। इस बैठक में महागठबंधन के सहयोगी सभी सात दल शामिल हुए।

नई दिल्ली। बिहार में आजकल जेडीयू और आरजेडी के बीच दोस्ती काफी गहरी होती नजर आ रही है। नीतीश कुमार ने जबसे तेजस्वी यादव के साथ बिहार में सरकार बनाई है तभी से गाहे-बगाहे नीतीश कुमार डेप्यूटी सीएम तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात करते रहते हैं। अभी हाल में नालंदा पहुंचे नीतीश कुमार ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी यादव को बढ़ाने का संकल्प लिया। वहीं, मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए साफ कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को आगे करना है। नीतीश कुमार ने साफ कहा कि विधानसभा का चुनाव डेप्यूटी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। नीतीश ने साफ किया कि ना तो अब वह सीएम पद का उम्मीदवार बनना चाहता हूं न ही प्रधानमंत्री पद का केंडिडेट बनना चाहता हूं। गौर करने वाली बात ये है कि नीतीश कुमार को बिहार में आरजेडी के समर्थक प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं।

 


आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के समर्थन में ये बातें महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के दौरान कही। इस दौरान पार्टी के अन्य नेताओं के साथ तेजस्वी यादव और नीतीश के करीबी विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। इस बैठक में महागठबंधन के सहयोगी सभी सात दल शामिल हुए। नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि शराबबंदी को लेकर कोई भी अनाप-शनाप बातें ना करें, क्योंकि सबके राजी होने के बाद ही शराबबंदी की घोषणा की गई थी।

नीतीश कुमार पहले भी कर चुके हैं तेजस्वी का समर्थन

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने राजनीतिक मंच पर आकर तेजस्वी की तारीफ की हो। इससे पहले बीबी नीतीश कुमार ने अपने गृह जिले नालंदा के रहुई में राज्य के सबसे बड़े डेंटल कॉलेज का उद्घाटन किया। इस दौरान भी वहां तेजस्वी यादव मौजूद रहे। नीतीश कुमार ने इस दौरान तेजस्वी को ही आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व भी वे तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए सार्वजनिक मंच से उन्हें आगे बढ़ाने की बात कह चुके हैं। नीतीश कुमार ने नालंदा में बोलते हुए कहा कि हमारे तेजस्वी जी हैं। इनको हम बिल्कुल आगे बढ़ा रहे हैं। जितना करना था कर दिए, इनको और आगे करना है। आप लोग एक एक बात समझ ही रहे हैं। हम लोग कोशिश कर रहे हैं काम करने का। हम को सेवा करना था,कर लिए। गौर करने वाली बात यह है कि तेजस्वी यादव को बिहार के लोग एक मजबूत युवा नेता के तौर पर देखते हैं।

 

Exit mobile version