News Room Post

Supreme Court : शीतकालीन अवकाश में सुप्रीम कोर्ट में नहीं बैठेगी कोई बेंच, CJI चंद्रचूड़ ने लिया ये बड़ा फैसला

Supreme Court

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कोर्ट की कार्यवाहियों औए अवकाश से संबंधित एक बड़ा ऐलान लिया है। दरअसल इस बार सुप्रीम कोर्ट में शीतकालीन अवकाश के दौरान कोई पीठ तात्कालिक मामलों की सुनवाई के लिए मौजूद नहीं रहेगी। शीर्ष अदालत में 17 दिसंबर से 1 जनवरी तक अवकाश रहेगा।  सीजेआई चंद्रचूड़ की यह घोषणा अहम मानी जा रही है, क्योंकि केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को ही राज्यसभा में कहा था कि लोगों का मानना है कि अदालतों की लंबी छुट्टियां न्याय चाहने वालों के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं।

सर्वोच्च न्यायालय के मौजूदा सीजेआई चंद्रचूड़ ने आज सुनवाई शुरू होने के पूर्व अपने कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों को जानकारी दी कि कल से 1 जनवरी तक कोई बेंच उपलब्ध नहीं होगी। दो सप्ताह के शीतकालीन अवकाश से पहले आज यानी शुक्रवार शीर्ष अदालत का अंतिम कार्य दिवस है। सुप्रीम कोर्ट 2 जनवरी को फिर से सुनवाई के लिए खुलेगा।


लेकिन ऐसा नहीं है कि देश में ये मुद्दा कोई पहली बार उठा हो बल्कि अदालतों में छुट्टियों का मुद्दा पहले भी उठाया जा चुका है। कॉलेजियम की नियुक्ति की फाइलें केंद्र के पास लंबित होने को लेकर केंद्र व सुप्रीम कोर्ट में ताजा तकरार के बीच यह मामला नए सिर से उठा हैं। इससे पहले तक अवकाश के दिनों में भी सुप्रीम कोर्ट से लेकर जिला कोर्ट तक आपात मामलों की सुनवाई के लिए एक दो अवकाशकालीन पीठ हमेशा उपस्थित रहती हैं।

Exit mobile version