News Room Post

PM Modi: कोई नहीं दूर-दूर तक!, फिर बजा पीएम मोदी का डंका, सामने आए ये आंकड़े

नई दिल्ली। कोई दो मत नहीं होना चाहिए यह कहने में कि आज की तारीख में चहुंओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा अपने शबाब पर है। अभिव्यक्ति के मुख्तलिफ मंचों पर पीएम मोदी के जलवे का कोई जवाब नहीं है। इस बीच आगे कि रिपोर्ट में हम आपके एक ऐसा आंकड़ा पेश करने जा रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का पूरा आंकड़ा मौजूदा है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

ट्विटर

पीएम मोदी के ट्विटर पर पिछले 1 महीने में लगभग 79.9 लाख एंगेजमेंट मिले, जबकि राहुल गांधी के ट्विटर पर पिछले 1 महीने में लगभग 23.43 लाख एंगेजमेंट मिले। पीएम मोदी के ट्विटर को पिछले 3 महीनों में लगभग 2.77 करोड़ एंगेजमेंट मिले, जबकि राहुल गांधी के ट्विटर को पिछले 3 महीनों में लगभग 58.23 लाख एंगेजमेंट मिले।

फेसबुक

पीएम मोदी के फेसबुक पर पिछले 1 महीने में लगभग 57.89 लाख एंगेजमेंट मिले, जबकि राहुल गांधी के फेसबुक पर पिछले 1 महीने में लगभग 28.38 लाख एंगेजमेंट मिले। पीएम मोदी के फेसबुक को इस साल लगभग 3.25 करोड़ एंगेजमेंट मिले, जबकि राहुल गांधी के फेसबुक को इस साल लगभग 1.88 करोड़ एंगेजमेंट मिले।

यूट्यूब

पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल को पिछले 1 महीने में लगभग 25.46 करोड़ व्यूज मिले, जबकि राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल को पिछले 1 महीने में लगभग 4.82 करोड़ व्यूज मिले। पीएम मोदी के यूट्यूब को इस साल लगभग 75.79 करोड़ व्यूज मिले, जबकि राहुल गांधी के यूट्यूब को इस साल लगभग 25.38 करोड़ व्यूज मिले।

Exit mobile version