News Room Post

UP: यूपी में किसी को अब फुटपाथों पर नहीं होगा सोना, CM योगी लाने जा रहे हैं ये बेहतरीन योजना

Yogi Haappy

लखनऊ। यूपी में बेघरों को अब फुटपाथों पर सोना नहीं पड़ेगा। उन्हें दर-दर की ठोकर भी नहीं खानी होगी। बेघरों को सहारा देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमर कसते हुए एक बेहतरीन योजना का खाका तैयार किया है। इस योजना के तहत बेघरों को मकान बनाने और खेती की जमीन देने की योजना लाई जाएगी। अगले साल मार्च तक 10000 से ज्यादा बेघरों को गांवों में पट्टों पर जमीन देने की योजना है।

वहीं, आजीविका के लिए खेतों में काम करने वाले मजदूरों को भी खेती और मछली पालने के लिए 3500 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन बतौर पट्टा दी जाएगी। मिट्टी का सामान बनाने वाले कुम्हारों को भी पट्टे पर जमीन दी जाएगी और उनका सामान बिकवाने का इंतजाम भी करने की तैयारी है।

बता दें कि मकान बनाने के लिए सरकार की तरफ से 1500 स्क्वेयर फिट, खेती के लिए प्रति परिवार करीब सवा हेक्टेयर और मछली पालन के लिए आधे एकड़ से ज्यादा और 2 एकड़ से कम जमीन का पट्टा देने का प्रावधान है। ग्राम प्रधान की ओर से चर्चा के बाद लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाती है। मकान, जमीन या तालाब के लिए 10 साल का पट्टा दिया जाता है। योगी सरकार ने इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए सभी जिलों के डीएम से जमीन चिन्हित करने और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज लोगों को हटाने के लिए कहा है।

योगी सरकार इसके अलावा इस साल दिसंबर तक कई और योजनाओं को लाने की तैयारी भी कर रही है। इसके अलावा चुनाव आचार संहिता के ऐलान से पहले ज्यादातर योजनाओं के लोकार्पण की कोशिश भी की जा रही है।

Exit mobile version