News Room Post

PM Modi On Attack On Donald Trump: ‘दोस्त पर हमले से चिंतित’, डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग की घटना के बाद पीएम मोदी बोले- राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं

PM Modi On Attack On Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। पेंसिलवेनिया की रैली में शूटर की फायरिंग से डोनाल्ड ट्रंप घायल हुए। गोली उनके कान पर लगी। मोदी ने भी हमले की निंदा की है।

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। पेंसिलवेनिया की रैली में शूटर की फायरिंग से डोनाल्ड ट्रंप घायल हुए। गोली उनके कान पर लगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को अपना दोस्त बताया है। मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से वो चिंतित हैं। मोदी ने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। मोदी ने घटना में मारे और घायल हुए लोगों के परिवार के प्रति भी संवेदना जताई है।

पीएम मोदी के अलावा दुनिया के अलग-अलग देशों के नेताओं ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की घटना की कड़ी निंदा की है। इन नेताओं ने ट्रंप की सकुशलता की प्रार्थना की है। ताजा जानकारी ये भी है कि अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति और डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले चुनाव लड़ने जा रहे जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति से बात कर उनका हालचाल जाना है।

डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को पेंसिलवेनिया के बटलर में बड़ी रैली कर रहे थे। उनकी रैली की जगह के पीछे ही एक मकान की छत पर शूटर था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शूटर को उन्होंने रायफल के साथ छत पर देखा, तो मौके पर मौजूद सीक्रेट सर्विस के लोगों और पुलिस को जानकारी भी दी, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। घटना के दौरान का जो वीडियो सामने आया, उसमें ट्रंप के भाषण के वक्त अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनाई देती है। इस दौरान ही अचानक ट्रंप अपने कान को छूते हैं और खून बहता देखते ही झुक जाते हैं। जिसके बाद सीक्रेट सर्विस के लोग ट्रंप को घेरकर वहां से निकालते हैं। ट्रंप ने बाद में बयान जारी कर कहा कि उनको गड़बड़ी लग गई थी और फायरिंग से कान में चोट लगी है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। फिलहाल उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Exit mobile version