News Room Post

लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं : पश्चिम बंगाल सरकार

Lockdown UP

कोलकाता। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को कहा कि कोरोनो महामारी से निपटने के लिए राज्य भर में तत्काल लॉकडाउन लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमारे पास बंगाल में लॉकडाउन शुरू करने की कोई योजना नहीं है। केवल कंटेनमेंट जोन में ही सख्त लॉकडाउन होगा।”

राजीव सिन्हा ने कहा कि स्थिति अभी भी नियंत्रण में है और राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोरोनावायरस रोगियों के उपचार हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है। राजीव सिन्हा ने कहा, “हम स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि उन्हें घबराने की कोई जरुरत नहीं है स्थिति काफी नियंत्रण में है। केवल कंटेनमेंट जोन में सख्त लॉकडाउन रहेगा।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सर्वाजनिक स्थान पर सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशानिर्देशों के अनुसार टेस्ट के बाद मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है।

Exit mobile version