News Room Post

Noida Metro: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बनाया रिकॉर्ड, लॉकडाउन के बाद एक दिन में 26 हजार से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में गिने जाने वाले नोएडा के सेक्टर 51 को ग्रेटर नोएडा के परिचौक और डिपो स्टोशन से जोड़ने वाली नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन की रौनक अब लौटने लगी है। नोएडा मेट्रो में अब यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा महसूस किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछली 15 नंबवर को यात्रियों की संख्या मामले में नोएडा मेट्रो ने काफी अच्छा रिकॉर्ड भी बनाया है।

दरअसल कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद सेवाएं शुरू होने के बाद 15 नवंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 26,554 लोगों ने नोएडा मेट्रो रेल की एक्वा लाइन पर यात्रा की है। नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन के मीडिया प्रभारी का कहना है कि सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से सबसे ज्यादा 10,035 लोगों ने मेट्रो रेल की सवारी की।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि Noida Metro Rail Corporation के 10 स्टेशनों के दोनों रास्ते खोल दिए हैं। जिनमें सेक्टर 51, सेक्टर 50, सेक्टर 76, विशेष निर्यात जोन, सेक्टर 83, सेक्टर 137, सेक्टर 142, नॉलेज पार्क- 2, परी चौक और डिपो स्टेशन शामिल हैं। बताया यह भी गया है कि 12 अन्य स्टेशनों के दोनों तरफ से खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि एनएमआरसी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया करा रहा है।

Exit mobile version