News Room Post

Noida: यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली रेमडेसिविर बेचने वाले पर लगाया NSA

maharashtra

नोएडा। कोरोना महामारी के दौरान लोगों को धोखा देकर नकली रेमडेसिवर इंजेक्शन (Fake Remdesivir Injection) की कालाबाजारी करने वाले आरोपी के खिलाफ नोएडा पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत कार्रवाई की है। हालांकि उत्तर प्रदेश में ये पहला ऐसा मामला सामने आया है जब किसी आरोपी के खिलाफ इंजेक्शन की कालाबाजरी करने पर एनएसए लगा हो। पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, “नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 21 अप्रैल को आरोपी को 105 रेवडेसिवर इंजेक्शनों के साथ कोविड माहमारी के दौरान तय कीमतों से कई गुणा अधिक कीमतो पर बेचने के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं आरोपी के खिलाफ कई अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।”

दरअसल आरोपी के पास से पुलिस ने जो इंजेक्शन बरामद किए थे, उनकी जांच विशेषज्ञ से कराने पर बरामद सभी इंजेक्शन नकली पाये गये थे।वहीं पुलिस के अनुसार आरोपी रचित घई शातिर किस्म का अपराधी भी है, जिसने कोविड माहमारी के दौरान लोगों को धोखा देकर नकली इंजेक्शन देकर जान खतरे मे डाली।

आरोपी रचित घई न्यायालय से जमानत के लिए काफी प्रयास कर रहा था, जिसके बाद गुरुवार को जिलाधिकारी सुहास एल वाई की स्वीकृति के उपरान्त आरोपी रचित घई के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया।

Exit mobile version