News Room Post

Rinku Sharma Murder Case: उत्तरी दिल्ली मेयर ने रिंकू के परिजनों से की मुलाकात, कहा- पास के चौक का नाम रखा जाएगा उसके नाम पर

rinku

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी (Mangolpuri) इलाके में रिंकू शर्मा की हत्या (Rinku Sharma Murder Case) कर दी गई थी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एक तरफ जहां रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार समेत विपक्षी दलों ने चुप्पी साध रखी है। वहीं सोशल मीडिया पर रिंकू की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी बीच रिंकू शर्मा को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तरी दिल्ली के महापौर और भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश ने बुधवार को मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शर्मा के घर के पास वाले चौक का नाम उसके नाम पर रखे जाने की घोषणा की। इस दौरान मेयर ने दिल्ली सरकार से मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये जारी करने और शर्मा के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी अपील की।

रिंकू शर्मा के परिजनों से मिले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बोले- मां चाहती हैं हत्यारों को मिले फांसी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने मंगोलपुरी में मारे गए मृतक रिंकू शर्मा के पीड़ित परिवार से बुधवार को भेंट की। उनके साथ भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता और अन्य नेता भी मौजूद रहे। परिवार से मिलने के बाद पांडा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते मुख्यमंत्री ने इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी रिंकू शर्मा की हुई निर्मम हत्या पर दु:ख व्यक्त करना तो दूर एक शब्द तक नहीं बोला है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि मां ने बताया कि रिंकू शर्मा हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता था। उसका दिल भगवान राम की तरह पवित्र था। लेकिन परिवार वाले इस बात से परेशान हैं कि चाकुओं से मारे गए रिंकू शर्मा की हत्या की घटना को एक वर्ग कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। भाजपा उपाध्यक्ष के मुताबिक, रिंकू शर्मा की मां ने किसी से व्यापारिक दुश्मनी या प्रतिद्वंदिता की बात खारिज की। रिंकू की मां ने निर्भया केस की तरह फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई की मांग की है। रिंकू की मां ने बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

Exit mobile version