News Room Post

कोरोना ही नहीं, भारत में 8 और वायरस ले चुके हैं एंट्री, सात शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने लगाया पता

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से जूझ रहे भारत के सामने एक और बड़ा चैलेंज दस्तक दे रहा है। भारत में विदेशों से पहुंचे 8 अन्य वायरसों का खतरा मंडरा रहा है। देश के सात शोध संस्थानों ने सरकार से कहा है कि कोविड-19 के साथ ही विदेशों से आए आठ अन्य वायरस की भी स्क्रीनिंग भी की जाए। जो लोग विदेशों से भारत वापस आए हैं उनके साथ सांस संबंधी बीमारियों के वायरस भी आए हैं।

केरल और पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी (एनआईवी) के वैज्ञानिकों ने जनवरी से फरवरी के बीच भारत आए 362 लोगों के सैंपल पर शोध किया है। इनमें से 84 लोग संक्रमित मिले हैं। जिनमें से सिर्फ चार लोगों में ही सार्स कोरोना-2 वायरस मिला है। बाकी लोगों में अन्य तरह के सांस संबंधी वायरस मिले हैं, जिनके लक्षण लगभग एक समान हैं।


शोध में वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह सांस से जुड़े संक्रमण हैं। इनमें से कुछ भारत में पहले भी मिल चुके हैं। अगर एहतियात नहीं बरती गई तो ये संक्रमण नुकसानदायक भी हो सकते हैं। शोध के मुताबिक 22 जनवरी से 29 फरवरी के बीच 362 सैंपल देश के अलग अलग एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान लिए गए थे। इन सभी की  जांच की गई तो तीन केरल और एक दिल्ली निवासी मरीज संक्रमित मिला। यह चारों देश के पहले कोरोना संक्रमित मरीज थे जो अब स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।


इन 362 लोगों में से 250 पुरुष और 109 महिलाओं के सैंपल थे। ज्यादात्तर 258 लोगों की औसत आयु 21 से 40 वर्ष थी। इनमें से ज्यादात्तर चिकित्सीय छात्र या नौकरी पेशा वाले लोग थे। 84 लोगों में एक या एक से ज्यादा सांस संबंधी बीमारियों से जुड़े वायरस मिले हैं। अन्य 10 लोगों में सह संक्रमण और बाकी 278 निगेटिव मिले थे। विदेशों से आने वाले लोगों में कोरोना के अलावा भी अन्य संक्रमण का पता लगाने के लिए यह अध्ययन किया गया था।

Exit mobile version