News Room Post

Notice To Sambhal SP MP Zia Ur Rehman Barq : बिना नक्शा पास कराए घर बनवाने पर संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा के आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किल अब और बढ़ गई है। दरअसल उनके निर्माणाधीन मकान को लेकर संभल तहसील द्वारा नोटिस जारी किया गया है जिसमें बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य कराने की बात कही गई है। नोटिस में सपा सांसद को तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने और नवनिर्माण मकान का नक्शा एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। नोटिस का जवाब देने के लिए आज आखिरी दिन है। सांसद बर्क नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में मकान का निर्माण करवा रहे हैं।

नोटिस में कहा गया है कि अगर नक्शा प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो सपा सांसद पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं मकान का निर्माण कार्य बंद न  किए जाने पर 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना और सजा हो सकती है। आपको बता दें कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर पिछले दिनों हिंसा भड़क गई थी। पुलिस का आरोप है कि सपा सांसद बर्क ने ही भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया था। पुलिस ने सपा सांसद बर्क के नाम एफआईआर भी दर्ज की है। वहीं लगभग हिंसा में शामिल लगभग 800 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

जामा मस्जिद को लेकर हिंदुओं ने दावा किया है कि यह पूर्व में हरिहर मंदिर था जिसको लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दे दिया। एक बार तो सर्वे हो गया मगर जब दोबारा पुलिस और एएसआई की टीम सर्वे के लिए जामा मस्जिद पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। सीओ के पैर में भी गोली लगी थी और एसडीएम के पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

Exit mobile version