News Room Post

Politics: अब मुलायम-अखिलेश खानदान में सेंधमारी कर सकती है बीजेपी, इस व्यक्ति के जरिए झटका देने की तैयारी

akhilesh-and-Mulayam

लखनऊ। अपने घर में सपा की सेंधमारी का जवाब अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह को देने की ताक में बैठी बीजेपी अब उनके घर में ही सेंध लगाने में जुट गई है। जल्दी ही अखिलेश के खानदान का एक नामचीन सदस्य बीजेपी का कमल थामते हुए नजर आ सकता है। ये संकेत शनिवार को बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी दिए थे। उन्होंने कहा था कि शाम तक इंतजार कीजिए, आपको अच्छी खबर मिलेगी। कल शाम तक तो अच्छी खबर नहीं आई, लेकिन अब बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि आज या कल अखिलेश-मुलायम खानदान में बीजेपी की सेंधमारी पूरी होने के पूरे आसार हैं।

तो बीजेपी किसे मुलायम और अखिलेश के खानदान से अलग कर अपने पक्ष में करने जा रही है ? इस सवाल का जवाब है अपर्णा यादव। अपर्णा यादव मुलायम सिंह की छोटी बहू हैं। उनके पति को मुलायम ने उस वक्त गोद लिया था, जब उन्होंने साधना गुप्ता से दूसरी शादी की थी। अपर्णा यादव पहले भी कई बार योगी सरकार के कामकाज की तारीफ कर चुकी हैं। योगी सरकार के कई कार्यक्रमों में भी उनकी शिरकत देखी गई है। माना जा रहा है कि जल्दी ही अपर्णा को बीजेपी के खेमे में देखा जा सकता है। अपर्णा ने योगी की गोशाला का दौरा भी किया था और वहां की व्यवस्था की तारीफ भी जमकर की थी।

अपर्णा यादव वैसे तो समाजसेवा का काम करती हैं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हैं, लेकिन वो पहले चुनाव भी लड़ चुकी हैं। सपा के टिकट पर उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट की सीट से किस्मत आजमाई थी, लेकिन तब कांग्रेस में रहीं और अब बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के मुकाबले उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अपर्णा अगर बीजेपी में आती हैं, तो उन्हें किस सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा, इस पर भी सबकी नजर है। दरअसल, कैंट सीट से रीता बहुगुणा अपने बेटे का टिकट मांग रही हैं। वहीं, सिटिंग विधायक सुरेश तिवारी भी दावेदार हैं। इस बीच, चर्चा इसकी भी है कि योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक को भी लखनऊ कैंट से लड़ाया जा सकता है।

Exit mobile version