News Room Post

Bihar Politics: सनातन के बाद अब रामचरितमानस पर विवाद, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बोले- इसमें पोटैशियम साइनाइड…

Bihar Politics

नई दिल्ली। देश की राजनीति में इस वक्त सनातन धर्म को लेकर पहले से ही सियासत गर्माई हुई है। याद हो कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देते हुए इसकी तुलना डेंगू-मलेरिया और कोरोना से की थी। उदयनिधि स्टालिन ने ये तक कहा था कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर रुख में है और लगातार इसके लिए विपक्ष और उनके गठबंधन ‘INDIA एलाइंस’ पर हमला बोल रही है। अब सनातन पर जारी विवाद के बीच बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने एक विवादित बयान दे डाला है। डॉ चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी है जिसके बाद अब उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया है।

क्या कहा है बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर

हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी में एक कार्यक्रम में बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर सिंह पहुंचे हुए थे। गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम में चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि “रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है, ऐसे में जब तक ये रहेगा तब तक इसका विरोध होता रहेगा”।

बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने रामचरितमानस के अरण्य कांड की चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ को लेकर कहा कि क्या इसमें जाति को लेकर गलत बात का जिक्र नहीं किया गया है?…आगे चंद्रशेखर सिंह ने RSS प्रमुख मोहन भागवन का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे तो ऐसी टिप्पणियां करने पर देश से बाहर चले जाने के लिए कह दिया जाता है लेकिन जब मोहन भागवत किसी खास धर्म को लेकर बयान देते हैं तो उन्हें क्यों नहीं कहीं भेजा जाता?…

भाजपा हुई चंद्रशेखर सिंह पर हमलावर

बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर सिंह के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से पलटवार सामने आया है। भाजपा की तरफ से चंद्रशेखर सिंह को धर्म बदल लेने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version