News Room Post

Kedarnath Helicopter Ride : अब चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकाप्टर से कर सकेंगे यात्रा, ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

नई दिल्ली। 22 अप्रैल से देशभर में उत्तराखंड में मौजूद चारधाम की यात्रा की शुरुआत हो गई है। श्रद्धालु बड़े पैमाने पर ये पवित्र यात्रा करते हैं जिसको देखते हुए अब केदारनाथ धाम जाने वाले भक्तों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा की भी शुरुआत की जा रही है। चारधाम में उत्तराखंड के चार पवित्र मंदिर- केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री शामिल हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए हैं तो वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाने की खबर है। बताते चलें कि चारधाम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के आप चारधाम की यात्रा पर नहीं जा सकते हैं। चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर आपको जाना होगा।

ऐसे कर सकेंगे आप बुकिंग

गौर करने वाली बात ये है कि यदि आप हेलीकॉप्टर की बुकिंग करना चाहते हैं तो चारधाम की यात्रा पर केदारनाथ धाम के दर्शन कराने वाले हेलीकॉप्टर के लिए आप www.heliyatra.co.in पर जाजाकर बुकिंग कर पाएंगे । इस वेबसाइट पर आपको हेलीकॉप्टर सर्विसेज और बुकिंग से जुड़ी सभी सूचनाएं प्राप्त हो जाएंगी।

इस तरह से बुक कीजिए हेलीकॉप्टर

सबसे पहले केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए आपको www.heliyatra.co.in पर जाकर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर आने के बाद आपको नया अकाउंट बनाना होगा। जैसे ही आप अपना अकाउंट बना लेते हैं उसके ठीक बाद आपको BOOK HELIYATRA TICKET पर क्लिक करने की जरूरत होगी। इसके पश्चात् अब रजिस्ट्रेशन नंबर या ग्रुप आईडी डालें। इसके बाद आप अपने पसंद के डिपार्चर स्लॉट के हिसाब से सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं। पसंद की डेट और टाइम पर सीट मिलने पर आप आपकी टिकट बुक हो जाएगी।

जैसे ही आपकी टिकट कन्फर्म होती है IRCTC Heliyatra पर जाकर इसको निकाल लेना है। इसी टिकट के सहारे आप सभी जानकारी हासिल कर सकेंगे।

Exit mobile version