News Room Post

Maharashtra Politics: अब बीजेपी का दामन थामेंगे जयंत पाटिल? सामने आई ये सच्चाई

पाटिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि वो एनसीपी को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि उनकी अमित शाह से कोई मुलाकात नहीं हुई है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंच चुकी है। अजित पवार पाला बदल चुके हैं। वो शिंदे सरकार में शामिल हो चुके हैं। उन्हें डिप्टी सीएम के पद से विभूषित कर दिया गया है। हालांकि, बीते दिनों खबर आई थी कि अजित गुट के शिंदे सरकार में शामिल होने जाने से मंत्रिमंडल में कुछ लोग नाराज हो गए हैं और अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि शिंदे सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन बीते दिनों देवेंद्र फडणवीस ने बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया था कि शिंदे इस्तीफा नहीं देंगे। वो इस पद पर बने रहेंगे। वहीं, फडणवीस के बयान के बाद महाराष्ट्र में जो राजनीतिक बवाल थम गया था, वो अब एक बार फिर से शुरू हो गया है।

दरअसल, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुणे दौरे पर गए, जहां उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया। वहीं, इस बीच खबर आई कि एनसीपी नेता व शरद पवार के करीबी नेता जयंत पाटिल और अमित शाह की मुलाकात हुई है और अब इस मुलाकात के बाद पाटिल बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें कि जैसे ही यह खबर सामने आई, तो राकांपा खेमे में खलबली मच गई, लेकिन अब पाटिल ने खुद इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।

पाटिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि वो एनसीपी को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि उनकी अमित शाह से कोई मुलाकात नहीं हुई है। दरअसल, पहले खबर आई थी कि उनकी शाह से मुलाकात हुई है, लेकिन अब पाटिल ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। पाटिल ने कहा कि वो बीते शनिवार से ही मुंबई में है। जहां पहले उनकी मुलाकात राकांपा चीफ शरद पवार से हुई थी, जिसके बाद वो अनिल देशमुख से भी मिले। बहरहाल, अब जयंत पाटिल आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version