News Room Post

‘कोई UPA नहीं है’ वाले ममता बनर्जी के बयान पर अब खड़गे ने दिया उपदेश, बोले- जिन्हें…

mallikaarjun khdge

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 2 दिन के मुंबई के दौरे पर हैं। मंगलवार को जहां ममता बनर्जी ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत ने मुलाकात की थी। वहीं बुधवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने मुंबई में पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। एक तरफ जहां ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रही है। वहीं अब वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से बेकरार दिख रही है लेकिन खास बात ये है कि कभी कांग्रेस नेतृत्व वाले UPA के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने वाली ममता आज उसी के खिलाफ जमकर हमला बोल रही है। बीते दिन एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात करने के बाद ममता बनर्जी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर प्रहार किया और यहां तक कह दिया कि अब यूपीए नहीं रहा।


सीएम ममता बनर्जी के इसी बयान पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता बनर्जी के बयान पर टिप्पणी करते हुए पहले तो उन्हें विपक्षी एकता का उपदेश दिया। इसके बाद उन्होंने ममता बनर्जी पर वार करते हुए कहा, ‘हमने ऐसे कई सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर टीएमसी को साथ लेने का प्रयास किया, जिन्हें कांग्रेस ने उठाया। विपक्ष को बंटना नहीं चाहिए। आप में लड़ने की बजाय हमें एक होकर भाजपा का मुकाबला करना चाहिए।’
बता दें, मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले बुधवार को केसी वेणुगोपाल ने ममता बनर्जी को पीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट करने की टीएमसी की महत्वाकांक्षाओं पर कहा था कि कांग्रेस के सहयोग के बिना भाजपा को हराने का सपना तो हर कोई देख सकता है। केसी वेणुगोपाल का कहना है कि कांग्रेस के बिना भाजपा को नहीं हराया जा सकता।


आपको बता दें, एक दिन पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने एनसीपी प्रमुख से मुलाकात की थी। इसके बाद वो एक सिविल सोसायटी के आयोजन में शामिल हुई थी। ममता ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर नाम लिए बगैर हमला बोलते हुए कहा कि
दरअसल ममता बनर्जी ने कल मुंबई में एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की थी। इसके बाद वह एक सिविल सोसायटी के आयोजन में शामिल हुई थीं। इसमें कई कलाकार, पूर्व जज समेत कई हस्तियां मौजूद थीं। इस दौरान भी ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि देश में कुछ लोग भाजपा से मुकाबला करने की बजाय ज्यादातर समय देश से बाहर रहते हैं और कुछ नहीं करते। ममता बनर्जी के इस बयान को राहुल गांधी से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि राहुल गांधी कई बार विदेश यात्रा पर रहते हैं।

Exit mobile version